नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में पाली ग्राम के समीप एक दोपहिया वाहन एनएच 43 सड़क किनारे लगे यूके लिप्ट्स के पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो छात्रों की जान चली गई। घटना के बारे में बताया गया, कि इंदौर से बाइक में सवार होकर अपने ग्रहग्राम बुढ़ार जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना में राजवीर तोमर (करकटी)बुढ़ार एवं अरशद अहमद अंसारी निवासी बुढार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना मे म्रत हुए ये दोनों युवक इंदौर मे पढ़ाई करते थे, इंदौर से अपने घर के लिए पल्सर मोटर साइकिल से अपने गांव जा रहे थे, और घर पहुंचने से पहले ही तक़रीबन कुछ मील पहले इनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपने स्टाप के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर, दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराते हुय परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।