सीधी
जैसा की विदित है कि तकरीबन पांच 6 वर्षों से सीधी जिले की पुण्य भूमि पर एक पुण्य विचारों ओतप्रोत पूज्य स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में विशाल भगवा यात्रा का आयोजन होता अत रहा है और इस आयोजन को बृहद रूप प्रदान करने के व हिंदू समाज के विराट एकत्रीकरण के लिए हिंदू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता जी जान से लगते हैं।
मातृशक्तियों की एक बड़ी टोली पूरे नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 24 वार्डों में निवासरत सभी हिंदूजनो को घर घर जाकर स्वामी विवेकानंद जी के विचारो से अवगत कराती है और कार्यक्रम में आने का आग्रह मौखिक व पत्रक के लोगो के जानजागरन का एक अभिनव प्रयास विगत 6 वर्षों से चल रहा है! चूकी प्रायः देखा जाता है कि सीधी जिले में अगर कोई भी सामाजिक व धार्मिक आयोजन होता है तो वह किसी न किसी एक संगठन के बैनर का होकर ही रह जाता है,
और तकरीबन उसी संगठन के लोग या उससे जुड़े हुए लोग ही उस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं।
कहने को तो सीधी जिले में कई हिंदूवादी व सामाजिक,धार्मिक संगठन कार्य कर रहे हैं पर उन सभी के कार्य में लोगों के शामिल होने का जो स्वरूप दिखना चाहिए वह नहीं दिखता, परंतु प्रतिवर्ष 12 जनवरी हो होने वाले भगवा यात्रा में लोगो के शामिल होने का जुनून सा दिखता है।
शायद उसका कारण यह भी हो सकता है कार्यक्रम को संजोने का जिम्मा जिस व्यक्ति पर होता है सिर्फ अपने नाम अपने बैनर के लिए कार्य न कर सपूर्ण हिंदू समाज, हिंदू संगठन को जोड़ने और इस पुनीत कार्य में तन मन धन से लगे समस्त हिंदूजनों को आगे रखकर सदैव उनको ही इस कार्य का श्रेय देते आ रहे है।
कार्यक्रम को संजोने व व्यवस्थित करने के लिए भले ही किसी संगठन का नाम आता हो, पर इनके पत्रक, इनके आमंत्रण पत्रों में कार्यक्रम के आयोजक के रूप में, हम सब इस कार्यक्रम के आयोजक हैं ऐसा पहले वर्ष से ही अंकित किया जाता रहा है जिससे यह आयोजन किसी एक संगठन का ना होकर सम्पूर्ण हिंदू समाज की एकता के सूत्रपात का होता जा रहा है और उसका परिणाम भी दिखता है भगवा-यात्रा सीधी जिले की ही नहीं अपितु पूरे मध्यप्रदेश की पहचान के रूप में स्थापित हो गई है!
आज केवल शहर ही नहीं अपितु ग्रामीण अंचलों में भी भगवा-यात्रा 12 जनवरी को होता है यह हर किसी के हृदय में समाहित हो गया है!
लोग अपना समय दे पाए या ना दे पाए पर ऐसे उत्कृष्ठ विचारो को लेकर जो लोग या जो संगठन कार्य कर रहे है वो बधाई व साधुवाद के पात्र है ऐसे लोगो द्वारा कहा जाता है।
इसी श्रृंखला को और मजबूती प्रदान करने के कार्यक्रम के कर्ता-धर्ता, बंधुओ के द्वारा एक और अभिनव प्रयास इस बार किया जा रहा है!
वो यह की सीधी जिले में हिंदू समाज की जितनी भी जातियां रहती हैं और उन जातियों का संगठनात्मक ढांचा तैयार है, तो उन सभी जाति बिरादरी के मुखिया एवं जिले में कार्यरत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के मुखिया भी इस बार के कार्यक्रम में मंचासीन रहेंगे! ऐसा निर्णय एक बड़े हृदय की परिकल्पना ही हो सकती है।
तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे है मेरा ऐसे विचारो को लेकर रविवार को स्थानीय गायत्री मंदिर में हिंदू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता, हिंदू समाज के सभी प्रतिनिधि, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के मुखिया, जाति बिरादरी संगठनों के प्रमुखों की उपस्थिति में एक बड़ी बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यक्रम की व्यवस्था, कार्यक्रम का संचालन, कोविड नियमों का पालन, आयोजन स्थल की साफ सफाई, यात्रा मार्ग पर रेखांकन, ट्रैफिक व्यवस्था, लाइट व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम समापन तक, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद से बेहतर तालमेल एवम यात्रा के दौरान हमारा व्याहार और आचरण समाज में उत्कृष्ठ दिखे ऐसे हर एक पहलुओं पर बारीकी से विचार करके सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई और अंत कार्यक्रम की संख्या का लक्ष्य 10 हजार को हम भेद कर उसके आगे निकले ऐसा भागीरथी प्रयास हम सभी हिंदुजन करे ऐसा आग्रह भी किया गया।