चुरहट
चुरहट से रामपुर की ओर जाने वाला मार्ग पुलिस प्रशासन द्वारा अब प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसमें से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित हो चुका है। पुलिस द्वारा सभी भारी वाहन चालकों को तथा वाहन संचालकों को सूचित कर दिया गया है कि रामपुर रोड से होकर रीवा जाने वाले सभी भारी वाहन अब वैकल्पिक मार्गों का चयन करें वह छुहिया घाटी से होकर भारी वाहन ना लेकर जाएं ।
छुहिया घाटी में बन रही सड़क को देखते हुए मार्ग को अवरुद्ध किया गया है, यहां से केवल छोटे वाहन ही निकल सकते हैं।
चुरहट पुलिस द्वारा सभी वाहन संचालकों तथा वाहन चालकों को सूचित किया गया है कि रामपुर रोड से होते हुए यदि अपने भारी वाहनों को लेकर जाते हैं तो वे वैकल्पिक मार्गों का चयन करें।
छुहिया घाटी से होकर के ना जाएं, छुहिया घाटी से होकर जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
दिन मंगलवार, दिनांक 23 फरवरी 2021 को प्रातः 10:00 बजे से ही बैरिकेड लगाकर चुरहट रामपुर रोड को भारी वाहनों हेतु प्रतिबंधित कर दिया गया, तथा पुलिस प्रशासन द्वारा नोटिस चिपका दी गई, ताकि इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहनों को इस विषय की जानकारी हासिल हो सके।