इस देश के महान क्रांतिकारी, राष्ट्रभक्त भारत माता के वीर सपूत, अखंड हिंदू राष्ट्र के प्रबल पक्षधर स्वातंत्र्य वीर दामोदरराव सावरकर “वीर सावरकर” जी जन्मजयंती हिंदू जागरण मंच जिला सीधी की सांस्कृतिक टोली द्वारा उत्साहपूर्वक हिंदू जागरण मंच कार्यालय में संपन्न हुई!
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री राकेश सिंह (डायरेक्टर टाटा कालेज) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमा शर्मा (जिला संयोजक जिला सांस्कृतिक टोली) विशिष्ट अतिथि श्री अशोक सेठ “राजू” (संचालक जे.के.इलेक्ट्रॉनिक्स) रहे!
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व वीर सावरकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर की गई, कार्यक्रम के प्रथम उद्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उमा शर्मा जी ने हिंदू जागरण मंच व जिला सांस्कृतिक टोली की समाज में आवश्यकता क्यूं है और हमारी समाज के जागरण में क्या भूमिका है साथ ही हम सांस्कृतिक टोली के माध्यम से समाज में जाकर किन बातों का जागरण करेंगे इस पर विस्तार से प्रकाश डाला!
कार्यक्रम में द्वितीय सोपान में कुमारी केशू सिंह, आद्यम मिश्रा, आयुष्मान मिश्रा, अंशुमान मिश्रा, कार्तिक दुबे, प्रखर जायसवाल ने अवतार कृष्ण जी के साथ देशभक्ति राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की मंत्रमुद्ध प्रस्तुतियां दी!
कार्यक्रम के तृतीय सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता श्री राकेश सिंह जी वीर सावरकर जी जीवन के बारे में उपस्थित लोगो के समक्ष अपने विचार प्रकट किए, उन्होंने बताया की सावरकर एक राष्ट्रभक्त थे उन्होंने सदैव भारत माता को सर्वोच्च स्थान पर विराजमान करने की बात कही, वो अखंड हिंदू राष्ट्र के सदैव पक्षधर रहे, उनकी कविताएं उनके विचार उनके कार्य हमेशा से ही हिंदू राष्ट्र की कल्पना से सराबोर रहे है और इस देश के लोगों को वास्तव में सावरकर जी को पढ़ना चाहिए, उनको जानना चाहिए, उन्होंने हिंदू जागरण मंच को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की
कार्यक्रम के समापन अवसर श्रीमती हेमलता द्विवेदी जी द्वारा भारत माता की आरती सामूहिक आरती गई!
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती पूनम तिवारी, डॉक्टर वर्षा गौतम, श्रीमती उमा सिंह, पूनम सिंह, आरती वर्मा, राजकुमारी पाण्डेय, सावित्री पटेल, हेमलता द्विवेदी, प्रीति पटेल, नेहा खत्री, प्राची मिश्रा, पिंकी राजभर, सुमित जायसवाल, सचिन गुप्ता “कज्जू” सुशील शर्मा, सुभाषचंद्र मिश्रा, राजेंद्र द्विवेदी, विजय तिवारी, अजय गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता “राजू काशी” संजीव गुप्ता “लल्लू”, राधेश कुशवाहा (पटवारी), शिवनाथ गोस्वामी (सेक्रेटरी), पंकज गुप्ता (शिक्षक), नरेश सोनी, राजेंद्र (कंपाउंडर), विकाश सोनी, हरीश अवधिया, धीरज अवधिया, संतोष विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, सर्वजीत त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आभार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जायसवाल जी ने व्यक्त किया!