सीधी
हिंदू जागरण मंच की जिला-टाेली, वीरांगना-वाहिनी, युवा-वाहिनी के पदाधिकारियाें ने गांधी चौक पर उपस्थित हाेकर पत्रक के माध्यम से जिलेवासियाें काे हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुये सभी ने मास्क लगाकर, हाथाें काे सेनीटाईजर कर, पर्याप्त दूरी पर खड़े हाेकर सूक्ष्म सांकेतिक कार्यक्रम के माध्यम से लाेगाे काे जनजागरण पत्रक वितरित किया।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियाें ने समस्त देशवासियों से अपने भारतीय व सनातन नव वर्ष काे हर वर्ष उत्साहपूर्वक मनाने एवं परिवार व बच्चाें काे इसकी जानकारी देने का आग्रह भी किया।
उक्त कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच की वीरांगना-वाहिनी की प्रांत की सहसंयाेजिका डाँ श्रीमती वर्षा गौतम, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दीपाली पाण्डेय, विभाग कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सावित्री पटेल, बेटी-बचाओ की जिला सहप्रमुख कुमारी दिव्या साेनी, काेतवाली सीधी ईकाई की वीरांगना वाहिनी प्रमुख श्रीमती पूनम सिंह, आरती मिश्रा, सरला द्विवेदी, कुमारी स्वाती पटेल, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुमित जायसवाल, महामंत्री पुनीतमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बब्बे सिंह, उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, संपर्क प्रमुख नीलेश शुक्ला, कमर्जी इकाई महामंत्री अम्ब्रीश सिंह चौहान, काेतवाली सीधी इकाई मंत्री बल्देव वर्मा, नगर युवा अध्यक्ष आनंद गुप्ता, महामंत्री प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, अमित पटेल, मंत्री विकास वर्मा, प्रदीप सिंह गहरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।