संगठनात्मक विस्तार के बाद हिंदू जागरण मंच ने कार्य के विस्तार एवम कार्यक्रम हेतु गायत्री मंदिर सीधी के परिसर में एक बड़ी बैठक आयोजित की!
जिसमें विभिन्न 6 आयामों स्वाबलंबन, विधि, प्रचार, भू संरक्षण, बेटी बचाओ, एवम संपर्क की विस्तृत चर्चा उनके कार्य की गति और सभी थाना इकाइयों में उनके प्रमुख बनाने की बड़ी बात कही गई।
इसी तारतम्य में बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रांत संयोजक सुमित जायसवाल अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू जागरण मंच तकरीबन 40 वर्षों से देश के विभिन्न प्रांत व प्रदेशों में कार्य करता आ रहा है इसी कार्य को गति देने के लिए महाकौशल प्रांत में हिंदू जागरण मंच 2016 में आया।
अपने तीन प्रमुख विषय को लेकर हिंदू जागरण मंच कार्य कर रहा है जिसमें बेटी बचाओ, शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के एवं हिंदू समाज की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने का जिम्मा हिंदू जागरण मंच ने अपने हाथ में लिया है, और इसी के जागरण हेतु महाकौशल प्रांत के 10 विभाग एवं 32 जिलों में कार्य को गति देते हुए सभी जिलों की जिला टोली, मातृशक्तियों को जोड़ने के लिए वीरांगना वाहिनी और युवाओं को इस संगठन से जोड़ने के लिए युवा वाहिनी के माध्यम से संगठन काम करता है।
क्योंकि हिंदू जागरण मंच का कार्य हिंदू समाज के जागरण का है इसी परिपेक्ष में नवरात्रि के पावन पर्व पर माता दुर्गा की उपासना के साथ संपूर्ण हिंदू समाज शक्ति की उपासना व आराधना करता है इसी को दृष्टिगत रखते हुए हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई ने हिंदू समाज के 2000 हजार घरों एवं 50 दुर्गा पंडालों में शक्ति पूजन के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है जिसमें शक्ति पूजन के कार्यक्रम संपूर्ण हिंदू समाज के द्वारा संपन्न होंगे, ऐसा विषय अपने उद्बोधन में सुमित जायसवाल जी ने रखा एवं सभी इकाइयों को युवा वाहिनी, वीरांगना वाहिनी, थाना इकाई को इनकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई की हम अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें, ऐसा आग्रह भी भी किया गया।
उक्त बैठक में वीरांगना वाहिनी की प्रांत प्रमुख डॉ श्रीमती वर्षा गौतम, विभाग प्रमुख श्रीमती उमा सिंह, जिला अध्यक्ष पुनीत मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वरी सिंह बब्बे, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह सोलंकी, विधि प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, सह विधि प्रमुख नीरज मिश्रा, सांस्कृतिक सह प्रमुख अवतार कृष्ण, सह प्रमुख श्रीमती सुलोचना पांडे, वीरांगना वाहिनी जिला प्रमुख श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, सह प्रमुख श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती कंचन केसरी, बेटी बचाओ की सह प्रमुख श्रीमती आरती पांडे, श्रीमती प्रज्ञा पाठक, श्रीमती नीता गुप्ता, श्रीमती पूनम सूर्यवंशी, श्रीमती रत्ना निगम, श्रीमती शशि प्रभा गुप्ता श्रीमती संध्या साकेत, युवा वाहिनी जिलाप्रमुख सुनील भूर्तियां, नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता, महामंत्री राजकुमार गुप्ता, रोहित जायसवाल, विकास वर्मा, अमित पटेल, ज्ञानेंद्र केसरी, शिवम सोंधिया, विक्की त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, संदीप गुप्ता, बेटू सोनी, विवेक गुप्ता, अमर कचेर, दुर्गा प्रसाद उपाध्याय कमलेश विश्वकर्मा, थाना इकाई कोतवाली सीधी के अध्यक्ष राकू भाई कामदार, उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता, मंत्री रवि गुप्ता, मंत्री बलदेव वर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे!