सोमवार 02/05/2022 को सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल करौंदिया सीधी में एमपी बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2022 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाई स्कूल परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक हॉसिल करने वाली छात्रा सरस्वती ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सरस्वती विद्यालय परिवार एवं माता पिता को दिया है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के संरक्षक सदस्य एवं प्रथम व्यवस्थापक डॉ. राजेश मिश्रा, वर्तमान व्यवस्थापक जानकीदास तिवारी, कोषाध्यक्ष चंद्रभान बसंतानी, नारी शक्ति एक नई पहल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा सहित धर्म ज्ञाता एवं अन्य सैकड़ो गुरूजन व अभिभावक मौजूद रहें।
विद्यालय प्राचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि उक्त अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल करौंदिया सीधी की छात्रा सरस्वती पांडे पुत्री अन्नपूर्णा.कृष्ण कुमार पांडे 97.4 प्रतिशत हॉसिल कर मध्य प्रदेश प्रावीण्य सूची में स्थान लाने पर छात्रा एवं उसके माता.पिता को विद्यालय समिति द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था प्राचार्य श्री त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल सम्मिलित 61 विद्यार्थियों में से 52 प्रथम श्रेणी, शेष द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
विगत सत्रों में भी यह विद्यालय अपने भैया बहनों एवं आचार्यों के प्रयास से जिला और प्रांत में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रहा है। उक्त अवसर पर डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि सरस्वती ने उक्त उपलब्धि हॉसिल कर घर परिवार समाज व विद्यालय का मान बढ़ाया है।
ये रहें मौजूद –
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सदस्य एवं प्रथम व्यवस्थापक डॉ. राजेश मिश्रा, वर्तमान व्यवस्थापक जानकीदास तिवारी, कोषाध्यक्ष चंद्रभान बसंतानी, नारी शक्ति एक नई पहल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक राजेश मिश्रा, आचार्य प्रदीप पांडे, योगेश पांडे, राजीव शर्मा, के के पांडे, केशरी विश्वकर्मा, रामायण द्विवेदी, रेखमणि शर्मा, राकेश मिश्रा, अखंड मिश्रा, अभिनंदन मिश्रा, गणेश पांडे, सुनील पांडे, बी एल कैवर्त, कमलेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, केदारनाथ सिंह, सरोज तिवारी, श्रीमती सुनीता मिश्रा, रश्मि गुप्ता, उर्मिला पांडे की उपस्थिति रही।