सतना में अमित शाह की रैली से वापस लौटते समय मोहनिया स्थित टनल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है दो बसों और डम्फर की टक्कर में तीन दर्जन से भी ज्यादा यात्री हुए घायल।वहीं 6 यात्रियों के मृत्यु की खबर सामने आ रही है ।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक बस के चिथड़े उड़ गए हैं ।घायलों को नजदीकी स्वास्थ केंद्र चुरहट ले जाया गया है ।6 यात्रियों के मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है।अभी यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि दुर्घटना की विभत्स ता देख कर अनुमान यही लगाया जा सकता है। जिसमे से एक बस कुसमी विकासखंड की बताई जा रही है जिसमे कुसमी के यात्री सवार थे जो गृहमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे ।मृतकों में गिरिराज शरण जयसवाल जो भदौरा के निवासी थे पेशे से शिक्षक थे मृत्यु होने की जानकारी विश्वस्त सूत्रों के द्वारा प्राप्त हुई है ।