इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां फोन पर हुई कहासुनी के चलते हैं युवती ने युवक को जहर खाने की धमकी दिए तो युवक ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली (Suicide)। युवती का मैसेज से महज धमकी थी। गौरतलब है कि युवक युवती की 15 मार्च को शादी (Marriage) होने वाली थी और सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद (Conflict) हो गया था। जिसके चलते लड़की ने युवक को जहर खाने की धमकी केवल मजाक (Prank) में दे दी थी।
यह पूरा मामला इंदौर के बाबा फरीद नगर का है। बाबा फरीद नगर में रहने वाले गुल्लू उर्फ अनस का अपनी मंगेतर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान युवती ने महज धमकी के तौर पर युवक को जहर खाने का मैसेज भेज दिया था। जिसके बाद युवक मेसेज पढ़कर इतना दुखी हो गया कि उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक के आत्महत्या (Suicide) करने की खबर लगते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में यह पता लगा है कि गुल्लू की अपने ही मोहल्ले में रहने वाली एक युवती के साथ दोस्ती थी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई थी। वही दोनों की 15 मार्च को शादी होने वाली थी। दोनों एक दूसरे से घंटों फोन पर बात किया करते थे। सोमवार को दोनों फोन पर बात कर रहे थे कि इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात देखते-देखते इतनी बढ़ गई युवती ने गुल्लू को फोन पर मेसेज भेज कर कहा कि मैं जहर खा लूंगी। मृतक गुल्लू मैसेज पढ़कर इतना दुखी हो गया कि उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide)कर ली। वही युवती ने मैसेज करने के बाद जहर नहीं खाया था l
खबर इनपुट एजेंसी से