SIDHI
प्रदेश भर में परिवहन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल आज बुधवार से प्रारम्भ हुयी, जिसका असर सीधी परिवहन कार्यालय में भी देखने को मिला।
मध्यप्रदेश परिवहन अधिकारी कर्मचारी संघ ने इस आशय का आह्वान मंगलवार की शाम ही किया था ,जिसका व्यापक असर रीवा, सीधी ,सतना, सहित सम्पूर्ण प्रदेश में देखने को मिल रहा है।
सीधी के प्रभारी परिवहन अधिकारी श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया की विभिन्न मागो को लेकर संगठन ने हड़ताल का आह्वान किया है ,इसका असर टैक्स कलेक्शन,, बसों की परमिट, लाइसेंस आदि पर व्यापक रूप से पड़ेगा।
हड़ताल को अनिश्चित कालीन बताया जा रहा है, किन्तु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारि 7,8,9 अप्रेल तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और यह निर्णय प्रदेश भर के परिवहन अधिकारीयों ने बैठक के बाद लिया।
गौरतलब है की परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कई मांगें काफी लम्बे समय से ठन्डे बस्तेमें पड़ी थी ,जिनका निराकरण नहीं किया जा रहा था ,जबकि कोरोना के दौरान प्रदेश भर में निर्धारित लक्ष को पूरा किया गया .
इसके बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के मामले को संघ के सदस्यों ने अनावश्यक माना है और इसका विरोध प्रकट किया है ,साथ ही प्रदेश भर में कार्यालयीन कर्मचारियों की कमी भी अहम् मुद्दा है ,इस विषय पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।
इसलिए परिवहन अधिकारी कर्मचारी संघ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।