नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएपी खाद की कीमत के मुद्दे पर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक ली। प्रधानमंत्री ने डीएपी खाद के लिए सब्सिडी ₹500 प्रति बेग से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति बेग करने का निर्णय लिया है।
जिसकी वजह से अब बाजार में बढ़ी हुई कीमतों का प्रभाव किसानों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि अब डीएपी खाद पुराने भाव 1200 रुपए के मूल्य पर ही बेचा जाएगा। डीएपी की बाजार में मौजूदा कीमत 2400 रुपए प्रति बैग है।
पहली बार केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रति बेग इतनी बड़ी राशि बढ़ाई है। सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में फास्फोरिक एसिड और अमोनिया की कीमतों में 60 से 70% का उछाल आने से डीएपी खाद महंगी हो गई थी ।