आनंद अकेला की रिपोर्ट
रीवा/सीधी। रीवा-सीधी-सिंगरौली सड़क मार्ग की गुणवत्ता और तय समयावधि के निर्माण को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और सांसद रीति पाठक ने अहम चर्चा की। इस दौरान मार्ग निर्माण के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की।
मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला और सीधी सांसद रीति पाठक वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से रीवा-सीधी-सिंगरौली सड़क मार्ग निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर सभी पहुलुओं पर विचार-विमर्श किया।
बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया की मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही इसे तय समयावधि में पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रीवा से सीधी के बीच के मार्ग का काम नब्बे फीसदी से पूरा हो चुका है। मोहनिया में सुरंग का काम भी तीव्र गति से चल रहा है। मोहनिया घाटी के बाद एक फ्लाईओवर का काम भी अंतिम चरण में है। इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि जल्द ही सीधी से सिंगरौली से बीच के सड़क मार्ग के काम में और गति लाई जाएगी।
बैठक में सीधी संसदीय सीट की सांसद रीति पाठक ने बैढ़न के कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से वार्ता के दौरान कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ध्यान दे। साथ ही काम की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर रखें। साथ ही निर्देशित किया कि जब तक पूर्ण रूप से मार्ग का निर्माण न हो पाए तब तक सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य करें। जिससे यात्रियों को सफर कष्टमय न हो।
इस बैठक में कलेक्टर सिंगरौली, सड़क परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी शर्मा, एसीसीएफ सुनील अग्रवाल, वन संरक्षक एके सिंह, सीधी एवं सिंगरौली के वन मण्डलाधिकारी, मुख्य अभियंता एपीआरडीसी आशुतोष मिश्रा, जीएम आरडीसी सीधी उपस्थित रहे।