सीधी
सीधी धर्म जागरण मंच की रचनात्मक योजनात्मक बैठक आज दिनाँक12 को केशव सभागार मंडड़िया शिशु मंदिर के सभागार में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर अनूप मिश्रा, श्री भीम कामदार वरिस्ठ समाजसेवी, साई महाविद्यालय की संचालिका श्रीमती रचना मिश्रा, होंडा एजेंसी की संचालिका श्रीमती पूनम तिवारी, वरिष्ठ चिकित्सक श्रीमती दीपारानी ईसरानी संरक्षक सदस्य तथा डॉक्टर श्रीमती वर्षा गौतम प्रान्त वीरांगना वाहिनी प्रमुख, विभाग वीरांगना प्रमुख श्रीमती उमा सिंह जी, प्रांत युवा वाहिनी के अध्यक्ष श्री सुमित जायसवाल की उपस्थिति मुख्य रही ,जिले भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हिन्दू जागरण मंच अधिवक्ता पुनीत त्रिपाठी ने किया।
सिंगरौली विभाग वीरांगना प्रमुख उमा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की समाज मे फैली धर्मांतरण की बुराई के खिलाफ डट कर खड़े रहने की आवश्यकता है। जिसमे हिन्दू समाज की महिलाओं का आव्हान करते हुए कहा कि आप सब अगर जागरूक होकर कमर कस लें तो समाज में सुधार आएगा।
डॉ अनूप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आत्म मंथन का समय है हमे अपने समाज मे फैली छुआछूत की भावना को समाप्त करने की आवश्यकता है।
डॉ दीपरानी इसरानी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सम्पूर्ण हिन्दू जागरण मंच सीधी से आह्वान किया कि कार्य को गति प्रदान करें और घर वापसी के प्रयास पर जोर देने की कोशिश करें।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया!
संगठन का उद्देश्य व परिचय युवा वाहिनी के प्रांत प्रमुख श्री सुमित जायसवाल जी ने बताया।
संगठनात्मक विस्तार को लेकर हुई आज की जिला बैठक में श्री पुनीतमणि त्रिपाठी को महामंत्री के पद से आगे बढ़ाकर जिले की कमान व जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में वीरांगना वाहिनी, बेटी बचाओ, युवा वाहिनी जिला एवम नगर, समस्त थाना इकाई जैसे रामपुर, मझौली, चुरहट, बहरी, अमिलिया, कमर्जी, जमोड़ी, कोतवाली सीधी, में भी नए दायित्वों की घोषणा हुई।