संवाददाता : सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
चुरहट। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चुरहट में दिन सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का मासिक इकाई मूल्यांकन परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जहां पर प्रथम स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, व्यवस्थापक, प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य के हाथों चलित पदक से सम्मानित किया गया। द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को कलम देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में आए हुए अतिथियों के द्वारा दीपक तथा धूपबत्ती जलाते हुए दीप प्रज्वलन मंत्र के साथ मां भारती एवं सरस्वती मां का पूजन किया गया तत्पश्चात अतिथियों के तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया एवं तदोपरांत विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करने का कार्य शुरू किया गया।
विद्यालय के व्यवस्थापक विजय लाल पयासी व प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे के द्वारा उन सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया गया कि आगे से वह प्रथम स्थान लाने का प्रयास करें एवं अच्छी पढ़ाई करें।
विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे एवं व्यवस्थापक विजय लाल पयासी जी के द्वारा कहा गया की सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें तथा वे सभी भी अच्छे अंक लाकर चलित पदक प्राप्त करें एवं विद्यालय का नाम रोशन करें। सभी विद्यार्थी अपनी शिक्षा का सदुपयोग करते हुए राष्ट्र कार्य में सहभागी बने एवं राष्ट्र हित में कार्य करने का संकल्प लें।
विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र सौरभ द्विवेदी जो कि वर्तमान में गुढ़ तहसील, जिला रीवा के नायब तहसीलदार के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चोरहटा थाना, जिला रीवा की उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चुरहट के व्यवस्थापक विजय लाल पयासी जी के द्वारा की जा रही थी एवं मंच संचालन का कार्य विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गिरीश पाठक जी के द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य रावेंद्र मिश्रा जी के द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि सकारात्मक सोच के साथ अपनी आत्मबल को मजबूत करें एवं अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अध्ययन करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। आप सब कर सकते हैं, कुछ भी असंभव नहीं है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व छात्र सौरभ द्विवेदी जो गुढ़ तहसील के नायब तहसीलदार हैं उनके द्वारा विद्यार्थियों से कहा गया कि दूसरो की गलतियों से सीख लें, अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए तैयारी करें। आप अपनें लक्ष्य को अवश्य हासिल कर सकते है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चोरहटा थाना की उप निरीक्षक अंकिता मिश्रा के द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा गया जो भी करना चाहते हैं उसके लिए लगन से कार्य करें, अपने अंदर आत्मविश्वास जगाएं। तभी आप असंभव को भी संभव कर सकते हैं।