सारंग
आईएनसीआर कांग्रेस मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक कृष्ण प्रताप सिंह गांधी जयंती मनाने मैहर विधानसभा क्षेत्र सारंग पहुंचे हुए थे। जहां पर उन्होंने गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करते हुए उन्हें याद किया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही।
आईएनसीआर कांग्रेस मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक कृष्ण प्रताप सिंह महात्मा गांधी को याद करते हुए लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही, तथा सादगी पूर्ण जीवन जीने की व स्वदेशी अपनाने की बात करते हुए लोगों को प्रेरित किया एवं सभी के बीच मिष्ठान वितरित किया।
कार्यक्रम में रामसजीवन कोल, बद्री कोल, रामदास, गुलजारी, गोविंद यादव, राहुल सिंह, विजय कोल, रविनंदन, राजू आदि समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।