सीधी
कांग्रेस आईटी सेल सीधी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने इंदौर जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी को आतंक फैलाने के झूठे आरोप लगाकर जिला बदर करने की कार्यवाही को दमनकारी बताया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराना धमकाना चाहती है। उल्लेखनीय है कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी को जिला बदर करने का नोटिस जारी किया गया है।
अजयसिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश को हमेशा शांति और सद्भाव के टापू के रूप में जाना जाता रहा है। शिवराज सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद आये दिन ऐसी घटनाएँ हो रही है जिनमें प्रदेश के वातावरण को बिगाड़ने की भाजपा सरकार द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है।
इंदौर में चूड़ी वाले और देवास में फेरी वाले की पिटाई, नीमच में निरीह और गरीब आदिवासी के साथ की गई बर्बरता और उसकी दुखद मृत्यु, रीवा में युवक की डंडे बेल्ट से पिटाई, महिदपुर में कबाड़ी को धमकाने और नेमावर के जघन्य हत्याकांड की घटनायें अत्यंत चिंताजनक है। इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने में असफल शिवराज सिंह विद्वेष फ़ैलाने वाले तत्वों पर कार्यवाही करने के स्थान पर लीपापोती कर रहे हैं। भाजपा सरकार आम लोगों का ध्यान वास्तविकता से हटा रही है। इससे उन लोगों को प्रोत्साहन मिल रहा है जो समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भयभीत करने, धमकाने या उनपर बदले की कार्यवाही करने के सरकार के हर कदम का कांग्रेस पार्टी प्रतिरोध करेगी। इस तरह के रवैये को कभी भी सहन नहीं किया जाएगा।