नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत एक युवक को नारी सम्मान के ख़िलाफ़ एक फोटो वायरल करना महंगा साबित हो गया। बताया गया, कि लगभग 15 दिनों पहले पीड़ित महिला का ग्राम कोटरी निवासी युवक जितेंद्र पिता सुमंत पटेल के द्वारा मोबाइल के माध्यम से पीड़ित महिला अपने मासूम बेटे के साथ निद्रा अवस्था मे थी, जिसकी फोटो लेते हुए, बाद में उस फोटो को वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी पीड़ित महिला के मायकेपक्ष निवासी कटनी को लगी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद मामले में परिजनों ने आरोपी जितेंद्र से पूछताछ करने का प्रयास किया, तो वह भड़क गया, और पीड़ित महिला के परिजनों के साथ मारपीट की। उक्त घटना में पीड़ित महिला के ससुर जोधा प्रजापति को गम्भीर चोटें भी आई है। जिसके बाद पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला और परिजनों ने इंदवार पुलिस से आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायत की, जहां इंदवार पुलिस ने आरोपी जितेंद्र पिता सुमंत पटेल के विरुद्ध इंदवार पुलिस ने अपराध क्रमांक 402/21 धारा 341, 354, 354(घ), 509, 323 ताहि व 66(ई), 67आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।