अधिवक्ता परिषद जिला इकाई सीधी के द्वारा अधिवक्ता हाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुजाता मिश्रा एवं ,श्रीमती श्रद्धा सिंह, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महिला अधिवक्ता द्वारा मा वीणा पनि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात मुख्यातिथि द्वारा वंदना का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
उक्त कार्यक्रम में सीधी जिला न्यायालय में अपनी सेवाएं दे रही महिला अधिवक्ताओं में से श्रीमती मनीषा सोनी, चंद्रकृपा अवधिया पूर्व शासकीय अधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता स्नेह लता तिवारी,रंजना मिश्रा, निशा सक्सेना, सरला श्रीवास्तव वरिष्ठअधिवक्ता, नीलम अंसारी ,रुबिना कौसर को स्वामी अड़गड़ानंद महाराज कृत यथार्थ गीता और पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महेंद्र शुक्ल ,श्री कृपाशंकर गौतम ,ने भारतीय समाज मे महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं श्री रमाकांत तिवारी, श्री राजेंद्रसिंह ,श्री ओ पी श्रीवास्तव, श्री अशोक शर्मा विद्याकान्त मिश्रा, और सैकड़ों के संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
स्वागत भाषण परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश मिश्र अधिवक्ता ने किया और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री आशुतोष गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गीत से से हुआ जो वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमाकांत तिवारी ने प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन परिषद सीधी के महामंत्री कुलदीप तिवारी अधिवक्ता ने किया।