आनन्द अकेला की रिपोर्ट
सीधी। सीधी के वार्ड नम्बर 7 में विकास के कई काम अधूरे हैं। दशकों से चली आ रही समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। ऐसे में अगर वार्ड 07 की जनता मुझे चुनती है तो वार्ड में दशकों से चली आ रही समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। यह बात वार्ड नम्बर 07 से निर्दलीय उम्मीदवार महेंद्र सिंह पप्पू ने कही।
वार्ड सात में जनसम्पर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी राजनीतिक घराने के स्व० श्री गंगा सिंह के सुपुत्र महेंद्र सिंह पप्पू श्री गंगा धर्म कांटा जिनका चुनाव चिन्ह दो तलवार एक ढाल है लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। जनसंपर्क अभियान में घर -घर पहुंच कर जनता के बीच भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि आप सबका मुझे स्नेह औऱ आशीर्वाद मिला। वार्ड -07 में क्षेत्र का समुचित और सर्वांगीण विकास करने एवं जनता की समस्याओं का समाधान करने में मुझे प्रसन्नता होगी। जनता की सेवा ही हमारा उद्देश्य रहा है।उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र सिंह पप्पू ने कहा। विगत कई वर्षों से सदैव क्षेत्र में जनता के बीच समर्पित सेवा भाव से लोगों की समस्याओं का समाधान करते रहे हैं, राजनीतिक पद में सेवा कार्य करने का जिम्मेदारी जनता मुझे सौंपती है हम बेहतर सेवा कर सकेंगे। इसी लक्ष्य के साथ हम चुनावी जंग में अपने आप को जनता के बीच घर घर जनसंपर्क कर साबित कर रहे हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा जनता का हमें स्नेह,आशीर्वाद एवं भरपूर जन समर्थन क्षेत्र में मिल रहा है।क्षेत्र की जनता किसी के लोभ , औऱ दबाव में नही हैं जनता अपना हित और अनिहित खुद जानती है चुनावी संघर्ष में जनता से अपील है की सेवा का अवसर प्रदान करे।