नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। नए साल की शुरुआत वन्यजीव प्रेमियों के खुशियों से भरपूर रही है। बाघों के सर्वाधिक घनत्व को लेकर विश्व मे सुमार बाधवगढ टाईगर रिजर्व में बाघ परिवार को सड़कों में देख वन्यजीव प्रेमीयों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जबकि सोशल मीडिया पर जहां जहां तक यह वीडियो पहुंचा, उनके चेहरे भी खुशी से खिल उठे। दरअसल बांधवगढ नया वर्ष मनाने पहुंचे प्राकृतिक प्रेमी जंगल की सैर के लिए निकले थे, तभी पनपथा बफर क्षेत्र के पचपेढ़ी गेट से पहले ही पर्यटकों को छोटा भीम व बाघिन तारा अपने तीन शावकों के साथ सड़क पार कर जंगल क्षेत्र में जा रही थी, कि पर्यटकों द्वारा वीडियो सूट किया गया। सूत्रों के मुताबिक़ बाधवगढ टाईगर रिजर्व मे नए वर्ष के लिए पर्यटको को कोर क्षेत्र में टिकट के जद्दोजहद के बाद सफ़ारी के दौरान इस तरह का नज़ारा नहीं देखने को मिला, जिस तरह से बफ़र क्षेत्र में जा रहे कुछ सैलानियों को देखने को मिला। पर्यटकों ने सफ़ारी के दौरान यह वीडियो कैद किया, जहां पांच सदस्यीय बाघ परिवार का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं।