(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। अल्प बचत कार्यक्रम एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। शासन द्वारा लघु बचत योजनाओं को बढ़ावा देनें हेतु पोस्ट आफिस के माध्यम से अभिकर्ता द्वारा अल्प बचत खाते संचालित कराये जाते है। ग्राहकों द्वारा नियमित रूप से बचत की गई राशि आनलाईन किया जाना अनिवार्य है। आज कलेक्टर ने जिले में अल्प बचत के माध्यम से बचत की जाने वाली राशि को आनलाईन करनें हेतु जिला भर के अभिकर्ताओं की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जाए। बैठक में अल्प बचत प्रभारी, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने बताया कि जिले में 60 अभिकर्ता कार्य कर रहे है। सभी अभिकर्ताओं को ग्राहकवार बचत राशि आनलाईन किया जाना शासन ने अनिवार्य कर दिया है, जिसकी व्यक्तितः जिम्मेंदारी संबंधित अभिकर्ता की है।