(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। मंगलवार को जिले के कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में दूर दराज से आये ग्रामीणों की जन सुनवाई की गई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने मंगलवार को जिले के दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर, निराकरण करनें के निर्देश सबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में रूकमणि देवी गुप्ता खलेसर ने बीपीएल मे नाम जोडने, सुदर्शन विश्वकर्मा ने जीओ कंपनी के द्वारा जबरजस्ती टावर लगाने, लक्ष्मी तिवारी धनवार ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, रामरतन यादव ग्राम लगवारी ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा होने, रसई कोल चंदिया ने वनधिकार के तहत पट्टा देने का आवेदन प्रस्तुत किया। समस्याओं को सुन सम्बंधित अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने मामले को गम्भीरता से लेकर निराकरण के लिए निर्देशित किया।