नेशनल फ्रंटियर, नौरोजाबाद। जिले के नगर परिषद् नौरोजाबाद के द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन धाराशाही हो गया। बताया गया कि, यह भवन वार्ड नंबर 03 में बना हुआ था। भवन काफी दिनों से जर्जर हालात में था। इस भवन को गिरा कर दूसरा सामुदायिक भवन बनाने की मांग वार्डवासी कर रहे थे, लेकिन वार्डवासियों की मांग को नगर परिषद् के द्वारा अनसुना कर दिया गया। लिहाजा आज यह भवन धाराशाही हो गया। हालांकि गनीमत रही, कि जब जर्जर सामुदायिक भवन धराशायी हुआ, तो उस वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं रहा। नहीं तो बड़ी अप्रिय घटना की संभावना व्यक्त की जा रही थी। वहीं इसमें जर्जर भवन के बगल से खड़ी एक कार चपेट में आई बताया जा रहा है, जिससे कार क्षतिग्रस्त हुई है। वार्ड के लोगों का कहना है की उन लोगो के द्वारा कई बार नगर परिषद् को अवगत कराया गया, लेकिन नगर परिषद् ने ध्यान नहीं दिया। नगर में दो भवन और है, जो जर्जर हालात में हैं, उनसे जन हानि की संभावना जताई जा रही है। एक जर्जर भवन वार्ड क्रमांक 06 में प्राथमिक स्कूल का भवन है, जिसकी दीवारे गिर चुकी हैं, और छत लटका हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य कई बार आवेदन भी दिए पर किसी तरह कार्यवाही नहीं हुई। वहीं दूसरा जर्जर हालात में सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 13 में के.व्ही.एम. स्कूल के समीप स्थित है। प्रशासन को ध्यान देकर इन भवनों को जल्द ही जमीदोज करने की व्यवस्था करना चाहिए, ताकि अप्रिय घटना का जो अंदेशा जताया जा रहा है, जन नागरिक उससे भय मुक्त हो सकें।