संवाददाता : सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
चुरहट। चुरहट थाना अंतर्गत मवई डीसी के जेई के साथ दबंगों ने कार्यालय में घुसकर अचानक से बहस करना शुरू कर दिया कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा मामले को शांत कराने पर भी दोनों दबंग शांत नहीं हुए एवं उग्र रूप धारण करते हुए मवई डीसी के जेई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, एवं कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
मवई डीसी के जेई विकास वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की कार्यालय में घुसकर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए रजिस्टर फाड़ा गया एवं कंप्यूटर आदि तोड़ दिए गए।
जेई विकास वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए आगे यह भी बताया कि अपने अधिकारी अतिरिक्त प्रभार एई पुरुषोत्तम प्रधान को फोन पर जानकारी देने पर अतिरिक्त प्रभार एई पुरुषोत्तम प्रधान ने कहा कि तुमसे यदि नहीं हो पा रहा है तो इस्तीफा दे दो और नौकरी छोड़ दो या फिर थाने जाकर एफ आई आर दर्ज करवाओ, हम कोई वाहन भेजने को तैयार नहीं है। बाइक ले लो और थाने जाओ।
पीड़ित जेई विकास वर्मा ने कहा कि जब हमारे द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए वाहन भेजने को कहा गया तो उन्होंने वाहन भेजने से मना करते हुए कहा कि हम वाहन नहीं भेजेंगे। विद्युत उपभोक्ता रामशरण पटेल पिता रामअवतार पटेल निवासी डिहुली के द्वारा दोनों दबंग आरोपी अतुल सिंह पिता स्वर्गीय राजमणि सिंह निवासी मवई एवं छोटे सिंह पिता रंजन सिंह निवासी मवई को साथ लेकर कार्यालय में घुसकर मारपीट की गई है, और कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसकी शिकायत दर्ज कराने हम और हमारा समस्त स्टॉफ चुरहट थाने पहुंचा हुआ है।
जेई विकास द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमने विद्युत् सप्लाई बंद कर दी है और यदि हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हम विद्युत् सप्लाई रोककर धरने पर बैठेंगे।
लगभग 03:00 बजे जेई विकास वर्मा द्वारा बताया गया कि हम लगभग 02 घण्टे से चुरहट थाना परिसर में हैं लेकिन कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है। हमारी एफआईआर भी नहीं लिखी गई है, हमसे कहा गया है कि शिकायती आवेदन लिखित में दे दीजिए। विवेचना होगी और उस समय आपको बुलाया जाएगा। परन्तु! अभी तक थाने में न तो थाना प्रभारी उपस्थित हैं और न ही उप निरीक्षक महोदय हैं।
अतिरिक्त प्रभार एई पुरुषोत्तम प्रधान के पहुंचने पर जब मीडिया द्वारा पूछा गया कि जेई विकास वर्मा द्वारा आरोप लगाया गया है कि घटना की जानकारी देने पर आपके द्वारा इस्तीफा दे कर नौकरी छोड़ने के लिए बोला गया इस विषय पर आप क्या कहेंगे?
हमारे द्वारा ऐसी कोई बात नहीं कही गई है, हमारे कहने का आशय यह नहीं था कि वह नौकरी छोड़ दें, हमनें उच्च अधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी है और शीघ्र कार्यवाही हो इसके लिए चुरहट थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल जी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वह अभी थाने में अनुपस्थित हैं।
:- अतिरिक्त प्रभार एई पुरुषोत्तम प्रधान