नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न हुई। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कोविड अनलॉक पर पालन कराने और दुकानों को लेकर चर्चाएं की गई।
जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट की आयोजित बैठक में अनलाक में दुकानो का समय बढाने, विशेष प्रतिष्ठान हेतु विशेष दिन निर्धारित किए जाने, माडल दुकान बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए लोगों को प्रेरित करने, अनलाक के बाद भी किल कोरोना चिन्हित क्षेत्रों मे लगातार चलाये जाने, निगरानी समिति बनाने, मास्क नही तो समान नही का पालन किए जाने, अनलाक के बाद कोविड पाजीटिव को अनिवार्य रूप से सीसीसी भेजे जाने, वैक्सीनेशन केंद्र बढाये जाने, 100 प्रतिशत वाला माडल ग्राम बनाने, साप्ताहिक बाजार नही लगाने, टीकाकरण की जानकारी मुनादी कराकर सार्वजनिक किए जाने, बीमार लोगों की पहचान किए जाने एवं दवा कोविड किट समय पर दिए जाने, 31 मई तक अधिकतम पुलिस गस्त एवं सख्ती किए जाने, कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किए जाने तथा व्यापारी संघ के अध्यक्षो से बात करके दुकानदारो द्वारा सख्त गाईड बनाने पर चर्चा की गई। इसी तरह अनुभाग पाली की अनुभाग स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें लगभग 25 सदस्य उपस्थित रहे।