सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई) रिपोर्ट…✒️
चुरहट। कमर्जी पुलिस ने एक स्थाई वारंटी की तलाश करते हुए ग्राम गस्त के दौरान अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
कमर्जी पुलिस स्थाई वारंटी की तलाश एवं ग्राम गश्त कर रही थी उसी दौरान दिनांक 25 फरवरी 2022 को अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले व्यक्ति की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई थी। जिस पर कमर्जी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा ने पुलिस टीम गठित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु भेजा।
कमर्जी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गाजा की रेड कार्यवाही की यह आरोपी जयप्रकाश पटेल पिता राजभान पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी झगरोही के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा जिसकी कीमत लगभग ₹20000 आंकी गई है बरामद कर उसे जप्त कर लिया है, और आरोपी जयप्रकाश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय सीधी में पेश किया है।
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा, एएसआई पीएल टांडिया, एएसआई दिवाकर सिंह, प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेश रावत, आरक्षक शैलेंद्र सिंह, नवीन प्रताप सिंह एवं महिला आरक्षक चेतना सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।