कमर्जी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रात लगभग 01:00 बजे दिनांक 19 फरवरी को चिलरी घाट में 2 ट्रैक्टर सोन नदी में घाट पर खड़े हैं और वहां से अवैधानिक रूप से रेत उत्खनन कर बिक्री हेतु ले जाने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर कमर्जी थाना प्रभारी उप निरीक्षक विशाल शर्मा ने टीम गठित कर घटना स्थल पर भेजा। जहां सोन नदी के चिलरी घाट में 2 ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन करते हुए पाए गए। जिनमे से एक बिना नंबर का स्वराज ट्रैक्टर, वाहन स्वामी संतोष तिवारी उर्फ लल्ला, निवासी धुम्मा एवं एक मैसी फर्गुसन ट्रैक्टर जिसका वाहन क्रमांक एमपी 53 ए ए 7730 है, वाहन स्वामी मिथिला पटेल, निवासी चिलरी के द्वारा सोन नदी के चिलरी घाट से अवैध रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर से अवैध परिवहन किया जा रहा था।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन! रात के अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी भाग खड़े हुए। कमर्जी पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को ट्राली समेत जिसकी कीमत ₹ 10 लाख आंकी गई है को जब्त कर कमर्जी थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कर दिया है।
कमर्जी पुलिस ने ट्रैक्टर को ट्राली समेत जब्त करने के उपरांत वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 62/22 धारा 379, 414, 34 आईपीसी, धारा 27, 29, 39, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, धारा 41, 51 भारतीय वन अधिनियम, धारा 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
कार्यवाही में कमर्जी थाना प्रभारी उप निरीक्षक विशाल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक पीएल टांडिया, आरक्षक नवीन सिंह, आरक्षक ललित शंकर मिश्र, अमरबहादुर पटेल, चंद्रकुमार विपिन त्रिपाठी, शालेंद्र सिंह व प्रधान आरक्षक चालक अजय सिंह का विशेष योगदान रहा है।