सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
ब्यूरो रिपोर्ट…✒️
चुरहट। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत कमर्जी पुलिस ने एक बार फिर सफलता हासिल करते हुए ग्राम मणिला के पीड़िता द्वारा कमर्जी थाने में की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नाबालिग अपहृत बालिका को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है।
ग्राम मणिला निवासी पीड़िता ने कमर्जी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहृत कर लिया गया है जिस पर कमर्जी थाने में अपराध क्रमांक 63/22 धारा 363 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी गई थी।
कमर्जी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की, जहां कमर्जी पुलिस के द्वारा 250 किलोमीटर का सफर करते हुए हर संभव प्रयास कर अपहृत नाबालिग बालिका को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर लिया गया एवं वैधानिक कार्यवाही को पूर्ण करते हुए नाबालिग बालिका के माता-पिता को सौंपा गया है। जिससे कि माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। कमर्जी पुलिस का एक बार फिर से मुस्कान अभियान पूरी तरह सफल रहा।
संपूर्ण कार्यवाही में कमर्जी थाना प्रभारी उप निरीक्षक विशाल शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक पीएल टांडिया, सहायक उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश रावत, आरक्षक प्रवीण सिंह, आरक्षक शैलेंद्र, आरक्षक नवीन, महिला आरक्षक चेतना सिंह एवं साइबर सेल आरक्षक प्रदीप मिश्रा, आरक्षक कृष्ण मुरारी द्विवेदी आदि का सराहनीय योगदान रहा है।