नवरात्रि का पवन पर्व शक्ति की आराधना का पर्व होता है! शक्ति की उपासना का पर्व होता है!
हमारे हिंदू धर्म में नवरात्रि की एक बड़ी महत्ता है नवरात्रि में कन्या पूजन और शस्त्र-पूजन का विशेष महत्व है और इसी महत्ता के कारण दशहरे के दिन अनादिकाल से पूरे देश में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम होते हैं परंतु धीरे धीर ये परंपराए सीमित होकर रह गई है!
हिंदू समाज की सोई हुई चेतना का जागरण हो एवम संपूर्ण हिंदू समाज शक्ति सामर्थ्य पूर्ण बने व अपने-अपने घरों में शस्त्र का पूजन कर अपनी इसी चिर पुरातन सनातन संस्कृति को जीवंत स्वरूप प्रदान हो, ऐसा करने हेतु हिंदू जागरण मंच पूरे देश में शक्ति पूजन के कार्यक्रम हेतु हिंदू समाज के जागरण का कार्य कर रहा है!
इसी तारतम्य में हिंदू जागरण मंच की कमर्जी थाना इकाई की बैठक थाना इकाई कमर्जी के प्रभारी एवम जिलामंत्री कमला प्रजापति, जिलाध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी एवम प्रांत युवावाहिनी के संयोजक सुमित जायसवाल जी की उपस्थिति में संपन्न हुई!
बैठक में 15 स्थानों के साथ-साथ 1000 घरों तक पहुंचने एवम उनसे बात करके अपने घरों में भी उनसे शस्त्र पूजन के लिए आग्रह करने की बात कही गई !
उक्त बैठक मैं हिंदू जागरण मंच युवावाहिनी के प्रांत संयोजक सुमित जायसवाल, जिलाध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी, जिलामंत्री कमला प्रजापति, कमर्जी इकाई के संरक्षक राजेश तिवारी, संतोष पाण्डेय पुजारी चंदैनिया मंदिर, श्याम बहादुर सिंह बघेल, दुर्गेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष अरुणेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम मोनू, सत्यम सिंह, महामंत्री अंब्रिश सिंह चौहान, मंत्री शिवेंद्र सिंह, दीपक गौतम, केशव पटेल, विधि प्रमुख समुद्र कुमार पटेल, प्रचार प्रमुख मनीष द्विवेदी, सह प्रचार प्रमुख सतीश गुप्ता, वीरांगना वाहिनी प्रमुख कुमारी पूनम सिंह, कार्यकारिणी सदस्य संजीव गुप्ता, मनमोहन साकेत, विजय सिंह, शिवम सिंह चौहान, अनिल गुप्ता, मुख्य रूप से उपस्थित थे!