नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसके तहत स्टेडियम ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच का शुभारंभ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, उनकी धर्मपत्नी रूचि श्रीवास्तव ने मैच खेल कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाडि़यो से परिचय प्राप्त किया, एवं सिक्का उछाल कर ट्रॉस किया गया। जिसमें वीरांगना लक्ष्मी बाई पिंक टीम ने बैटिंग करने का फैसला किया, जबकि वहीँ रानी अवन्ती बाई की टीम ने बॉलिंग की। लक्ष्य का पीछा करनें उतरी रानी आवंती बाई की टीम ने इस मैच को पांच विकेट से जीत किया । ख़ास बात यह रही कि विजेता टीम रानी आवंती बाई की 62 वर्षीय महिला कप्तान कपूरिया बाई ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टीम को जीत दिलाई, इस टीम की उप कप्तान प्रिया विश्वकर्मा रहीं। वहीं वीरांगना लक्ष्मी बाई पिंक टीम कंचन तिवारी कप्तान, अरुणा विशवकर्मा उप कप्तान रही। जिन्होंने पूरे जोश एवं जूनून के साथ मैच को खेला। मैच के दौरान कई महिला खिलाडि़यों ने अपनें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए चौके एवं छक्के भी लगाएं जिनकी तारीफ उपस्थित लोगों के द्वारा की गई। निश्चित रूप से क्रिकेट खेलनें के बाद महिलाओं के अंदर नई उर्जा का संचार हुआ है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को सम्मानित किया, इसके साथ ही मैच में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वालें खिलाड़ी का भी सम्मान किया गया।