सीधी । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर 13 फरवरी से 19 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में 16 फरवरी रविदास जयंती के अवसर पर सीधी विधानसभा के पड़रा में भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य और भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष सीधी राकेश मौर्य के नेतृत्व में शोभा यात्रा, संतों का सम्मान और सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन मे बृहद प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्म ही पूजा है । सभी कामो को ईमानदारी से करने वाला , व्यक्ति ही महान होता हैं । हर व्यक्ति संत का अनुयायी होता है। मुख्य अतिथि द्वारा रविदास जी अनुयायी संतों को सम्मानित भी किया गया। अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य द्वारा स्वागत भाषण द्वारा सभी का सम्मान किया गया और रविदास जी के जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा गया मन चंगा तो कठौती में गंगा।
इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, अजा मोर्चा महामंत्री द्वय महेश प्रजापति और श्यामसुंदर दास , किसान मोर्चा महामंत्री संदीप द्विवेदी, अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोहित वर्मा , जितेंद्र बंशल, जिला मंत्री राजेन्द्र साकेत, मंडल अध्यक्ष राजेश कोरी, हिन्दू जागरण मंच से सुमित जायसवाल, सुनील भुर्तियां, बंश बहादुर प्रजापति , मंगलेश्वर साकेत, जगत बहादुर प्रजापति, हीरा साकेत, शंकर साकेत, पवन पनाडिया, कमल वर्मा, रामसजीवन पांडेय, रामलाल कोरी, अनिल कुमार,अमृतलाल गुप्ता, शोभनाथ साकेत, शारदा साकेत, कमलेश सिंह, संदीप साकेत बृजभान प्रजापति,राजेंद्र मौर्या ,सुरेश साकेत सहित रविदास जी के सैकड़ों अनुयायी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।