आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रूपए कीमती 12 क्विंटल 14 किलो गांजे के साथ 25 लाख रुपए कीमती ट्रक जप्त करते हुए धारा 8,20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मामला विवरण
कल दिनांक 18/09/21 को कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक ट्रक 409 सेट बाडी जिसमे लाल रंग का तिरपाल ढका है जिसमे नम्बर प्लेट में JHO1DX5747 नंबर लिखा है, नमक की आड़ में गाजा लोड कर परिवहन किया जा रहा है तथा उक्त गाडी सीधी तरफ आएगी। सूचना प्राप्त होते ही सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा सूचना की तस्दीक हेतु उ नि अभिषेक सिंह परिहार, उनि राकेश सिंह,तथा सउनि पुष्पेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीमें गठित कर रवाना की गई ।
अभिषेक सिंह परिहार एवं टीम को सम्राट चौराहा, उनि राकेश सिंह की टीम ने संजय गांधी गांधी कालेज के पास तथा सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल की टीम मडरिया बाई पास में घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे । थोड़ी देर बाद पुनः जरिये मुखबिर पुनः सूचना मिली कि वही ट्रक 409 सेट बाडी जिसमे लाल रंग का तिरपाल ढका है। जिसमे नम्बर प्लेट में JH01DX5747 नंबर लिखा है ग्राम बटोली मे रोड के किनारे फसा हुआ है। जिसपर क्रमशः उक्त समस्त टीमें मौके पर पहुंची जहां बटौली रोड में रोड के किनारे ट्रक JH01DX5747 जिसमे लाल रंग का तिरपाल ढका था य फसा हुआ मिला। तथा उक्त ट्रक में चालक तथा खलासी कोई नहीं या। इसके पश्चात ट्र क की तिरपाल को खोलकर देखा गया तो उसमे नामक लोड दिखा किंतु ट्रक के आसपास मादक पदार्थ गांजे जैसी खुशबू आ रही थी जिसके बाद नामक की बोरियों को हटा कर देखा गया तो बीच में बड़ी बड़ी बोरियों में गांजा लोड था जिसे निकलवा कर टोला गया तो 1करोड़ 21लाख हजार रूपये कीमती कुल 12 क्विटल 14 किलो गांजा प्राप्त हुआ जिसे विधिवत जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त उपरोक्त वाहन कीमती 25 लाख को जप्त करते हुए थाना लाया गया एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 8,50 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश जारी है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, उप निरीक्षक राकेश सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सत्यभान त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक तिलकराज सेंगर, अनूप सिंह परिहार, आरक्षक प्रभात सिंह चंदेल, आलोक त्रिपाठी,आजाद खान , सुनील बागरी, मानेंद्र शुक्ला, रामचरित पांडेय, महेंद्र विश्वकर्मा, शांतनु मिश्रा, अभिषेक यादव, शिवेंद्र मिश्रा, नीरज पाराशर, कमलेश प्रजापति, धीरज द्विवेदी, शिवा द्विवेदी, अमित तिवारी, विजय परस्ते, शिवकुमार चौधरी, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र , चालक प्रधान आर0 अशोक बहरोलिया तथा थाना जमोडी से आर संदीप पाण्डेय, अभिषेक सिंह एवं अक्षय तिवारी का व साईबर सेल से प्रदीप मिश्रा तथा कृष्ण मुरारी द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा उपरोक्त कार्रवाई में शामिल सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने हेतु घोषणा की गई है।