चुरहट
फरियादी अशोक सोनी पिता बैद्यनाथ सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 14 चुरहट ने चुरहट थाने में पहुंचकर पुलिस को सारी घटना बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है ।
दिनांक 16 अगस्त 2021 को दोपहर लगभग 1:00 बजे रामाश्रय ढाबा ग्राम कठौतहा के पास एक बोलेरो जिसका वाहन क्रमांक एमपी 53 सीए 2014 है। उसी बोलेरो वाहन के चालक द्वारा तेज रफ्तार से बोलेरो चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी गई।
फरियादी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को यह भी बताया कि फरियादी अशोक सोनी तथा सूर्यभान पटेल साथ में घर वापस आ रहे थे जो कि रास्ते में बोलेरो चालक द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से बोलेरो चलाते हुए सामने से ठोकर मारी गई, जिससे कि फरियादी अशोक सोनी के दाहिने हाथ की हथेली में तथा सीने में चोट आई है।
सूर्यभान पटेल के हाथ सीने तथा सर में चोट आने से खून बहने लगा जिससे कि वह दोनों उपचार हेतु चिकित्सक के पास गए और वहां से उपचार के उपरांत थाने आकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है साथ ही उन्होंने वाहन के क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी दी, तथा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
फरियादी अशोक सोनी के द्वारा बताए अनुसार चुरहट थाने से 5 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में ग्राम कठौतहा के रामाश्रय ढाबा के पास सड़क दुर्घटना में वह घायल हुए थे, जिस पर चुरहट थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 557/21 भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है, और जांच शुरू कर दी है।