सीधी।पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले और चुरहट एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पांडेय के कुशल नेतृत्व में खड्डी पुलिस ने की अवैध मादक पदार्थ व्यापारियों पर कमरतोड़ कार्यवाही.
बता दें कि खड्डी चौकी से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर भंवरसेन घाट स्थित है जो सतना जिले का सफर आसानी से तय करा आता है और जहां से यह अवैध मादक पदार्थ नशीली कफ सिरप का गोरख धंधा करने वाले व्यापारियों को आसानी मिलती है बाकी घाट में चेक पोस्ट ना होने के कारण इनका हौसला और भी बुलंद होता रहता है
जिस से आज के नौजवान इन नशीली कफ सिरप का शिकार हो रहे हैं।
कल करीबन 5 बजे भंवरसेन घाट पर मुखबिर की सूचना पर खड्डी पुलिस के द्वारा नाकाबंदी कर संख्यात्मक आ रहे कार सवारों को रोका गया पता तलाशी लेने पर सवार के पास से 540 शीशी नशीली कप सिरप लगभग कीमती 4 लाख 8 हजार रुपए जप्त की आरोपी सूर्यभान बैस उम्र 31 वर्ष पिता हीरा लाल बैस निवासी झोपा थाना रामनगर जिला सतना,राजेंद्र बैस पिता रामलखन बैस उम्र 28 वर्ष निवासी कानवारी थाना रामनगर जिला सतना आल्टो कार क्रमांक 100 एमपी19 सीवी 7109 दोनों न के विरुद्ध धारा 5/13 एवं 8/21 एनडीपीसी मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
अवैध मादक पदार्थ व्यापारियों पर तमर तोड़ अभियान अवैध व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।