सीधी।वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पांडेय के नेतृत्व में खड्डी चौकी प्राभरी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत ने अवैध रूप से खनिज संपदा गिट्टी का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर , ट्राली को जप्त किया है।
दिनांक 24 जनवरी को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 धनहा से गिट्टी चोरी कर परिवहन किया जा रहा है , सूचना प्राप्त होते ही खड्डी चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया ।
पुलिस को आता देखकर ट्रैक्टर चालक द्वारा हाइड्रोलिक उठाकर गिट्टी खड्डी सीधी रोड़ के धनहा बढ़ई टोला के पास गिरा दिया एवं ट्रैक्टर लेकर घर भाग गया ।
आसपास चालक को ढूंढा गया परंतु चालक न मिलने से ट्रैक्टर को चौकी लाकर आईपीसी की धारा 379,414 मामला पंजीबद्ध किया गया।उक्त समस्त कार्रवाई में- उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत एवं हमराह स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।