सीधी।
राम मंदिर निर्माण के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने दिया चंदा कुल पांच हज़ार एक सौ रुपये की सहयोग राशि दी है।अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है और इसके लिए ट्रस्ट द्वारा चंदा इकट्ठा किया जा रहा है ,खड्डी प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी इसमें अपना योगदान दिया है और पांच हजार एक सौ रुपये काा सहयोग दिया है।
कल रविवार को श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी खड्डी के मंडल अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला,अनिल पांडेय, उदय शंकर मिश्रा, राजीव सिंह,से मुलाकात की और अपनी ओर से सहयोग राशि दी.
गौरतलब है कि राम मंदिर के ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से देशभर से सहयोग इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत करीब पांच लाख परिवारों के पास पहुंचने का लक्ष्य है, ताकि राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि एकत्रित की जा सके।
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जारी है और डिजाइन फाइनल करने की प्रक्रिया अंतिम वक्त में चल रही है. ट्रस्ट की ओर से लक्ष्य रखा गया है कि साढ़े तीन साल में मंदिर को पूरा किया जाये।
इसी निमित्त सीधी जिले में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठन जिनमें धर्म जागरण मंच विश्व हिंदू परिषद भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में श्री राम जन्मभमि मंदिर ट्रस्ट के नाम आर्थिक सहयोग हेतु जिले भर में अर्थ संकलन का कार्य किया जा रहा है .
सीधी शहर में विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा टोली बनाकर यह कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के सीधी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राकेश गौतम,अनिल शर्मा, अमित प्रधान, अमोल सिंह. रामपुर नैकिन में संतोष तिवारी ,विनोद पांडे ,राजेंद्र मिश्रा आशुतोष जी, द्वारा अर्थ संकलन का कार्य किया गया.
वही सीधी नगर में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित जयसवाल, के नेतृत्व में विद्या भारती के आचार्य श्री वृहस्पति मिश्रा क द्वाराभी वार्ड नंबर 9, 10 ,11 में इस निमित्त कार्य किया गया इसी प्रकार जिले के विभिन्न अंचलों में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु अर्थ संकलन का कार्य किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं उसके विभिन्न अनुषांगिक संगठनों की भूमिका सराहनीय है निश्चय ही हिंदू जनमानस में श्री राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण हो यही धारणा है और इस निमित्त हिंदू समाज ह्रदय खोल करके यथा योग्य अपना सहयोग प्रदान कर रहा है.