आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। भारतीय जनता पार्टी के संवेदनशील प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वी डी शर्मा ने जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुसमी टमसार के बारी झिरीया ग्राम की किरण बैगा के शौर्य, पराक्रम की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए सराहना करते हुए, अन्य माताओं बहनों के लिए प्रेरणादाई बताया।
भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के मोबाइल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय किरण बैगा और उनके 4 वर्षीय पुत्र राहुल बैगा से रूबरू होकर कुशल क्षेम पूछी और उनके जज्बे को सलाम करते हुए मौके पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान, कलेक्टर मुजीबुर्र रहमान खान एवं सिविल सर्जन यस बी खरे को तत्काल राहत एवं सभी प्रकार की मदद साथ ही समुचित उपचार का निर्देश दिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमें किरण बैगा के शौर्य एवं पराक्रम पर गर्व है। सष्टि की सर्वश्रेष्ठ योद्धा और कृति मां होती है, इसे चरितार्थ करते हुए जिले की किरण बैगा पत्नी शंकर बैगा ने वनांचल में रात के अंधेरे में जब उसके चार वर्षीय बच्चे राहुल को बाघ तेंदुआ उठा कर ले जा रहा था। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनते ही, वह अकेले ही बच्चे की आवाज पर अंधेरे में दौड़ते हुए आवाज का पीछा करते हुए बाघ को खरेद लेती है । माँ, बाघ को बच्चे को छोडने पर मजबूर कर, सकुशल बच्चे को बाघ के मुंह से खींच लाई। इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा कार्य काबिले तारीफ है । ऐसी वीरांगना देवी का आगामी भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बाद में जांब्बाज किरण बैगा ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री चौहान और उनकी पूरी टीम के साथ-साथ जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उनकी हौसला अफजाई और समुचित व्यवस्था करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रविचन्द्र सिंह परिहार, प्रमोद द्विवेदी, देव कुमार सिंह चौहान, अनिल पांडेय,अमलेश्वर चतुर्वेदी, बद्री मिश्रा, जिला महामंत्री विवेक कोल, जिला मंत्रियों में अमित प्रधान, पूजा सिंह कुशराम, ज्योति कुशवाहा, रमेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र मणि दुबे, पूनम सोनी, विक्रांत सोनी, मनोज मिश्रा, पुष्पराज सिंह चौहान, अन्नू पाण्डेय , तुषार द्विवेदी, किरण सिंह, उमा तिवारी, पप्पू गहरवार, मीनाक्षी मिश्रा, सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जिला चिकित्सालय डॉक्टर, नर्स और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे