नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। किसानों को कृषि विकास में आर्थिक राहत देने शुरू की गई, योजना सीएम किसान कल्याण एवं कृषि विकास की राशि के लिए एक किसान कई वर्षों से लाभ पाने दर दर भटक रहा है। योजना का लाभ पाने 2019 से कई बार आवेदन दे चुके काश्तकार की आज तक सुनवाई नहीं हो सकी। दरअसल मामला उमरिया जिले के ग्राम चंदवार निवासी बुद्धू काछी का है, जिनके द्वारा 2019 में सीएम किसान कल्याण की राशि पाने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन राजस्व अधिकारियों की लापरवाही से खाता संख्या गलत अंकित कर देने के कारण किसान कल्याण राशि की किस्तें दूसरे खाते में आन्तरित हो गई। पीड़ित किसान ने कई बार आवेदन दिया सुधार के लिए, लेकिन राजस्व अधिकारियों और हल्का पटवारी द्वारा नजरंदाज कर अब तक रिकार्ड दुरुस्त नहीं किया गया। लिहाजा आज दिनांक तक किसान बुद्धू काछी को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल सका। किसान बुद्धू काछी का कहना है, की उनके द्वारा पुनः जिला कलेक्टर को आवेदन देकर योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई गई है।