चुरहट
फरियादी शिव प्रसाद सोंधिया पिता चंदी सोंधिया निवासी बंजारी ने चुरहट थाने में पहुंचकर पुलिस को सारी घटना बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है की दिनांक 15 अगस्त 2021 को मेरा पुत्र अनिल कुमार सोंधिया एवं उदित नारायण तिवारी पिता मुन्ना लाल तिवारी निवासी बंजारी अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल जिसका वाहन क्रमांक एमपी 53 एमजे 8127 से कान की दवा कराने रीवा जा रहे थे। फरियादी ने बताया मोटरसाइकिल मेरा पुत्र अनिल सोंधिया चला रहा था तथा पीछे उदित नारायण तिवारी बैठे हुए थे ग्राम कोटा बाईपास के पास पहुंचते ही ऑटो रिक्शा जिसका वाहन क्रमांक एमपी 53 और 3155 का चालक अपनी ऑटो रिक्शा काफी तेज रफ्तार एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए आया व मोटरसाइकिल के सामने से टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया।
फरियादी ने आगे यह भी बताया की मोटरसाइकिल में सवार दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल समेत सड़क में गिर गए जिससे कि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और सवार दोनों व्यक्तियों के हाथ कोहनी तथा बाएं पैर और आंख के पास चोट आई है।
स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल से हमें सूचित किया गया जिस पर हम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को भर्ती किया गया था। जहां से उपचार उपरांत रीवा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया घटना होते घटनास्थल के आसपास के लोगों ने देखा है। फरियादी ने आगे यह भी कहा की दोनों घायलों का उपचार रीवा में जारी है और दिनांक 17 अगस्त 2021 को यहां चुरहट थाने पहुंचकर हमारे द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है और हम पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हैं, हमें न्याय दिया जाए।
फरियादी शिव प्रसाद सोंधिया के बताए अनुसार चुरहट थाने से 5 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में ग्राम कोष्टा बाईपास सड़क में दुर्घटना हुई थी, जिस पर चुरहट थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 560/21 भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है, और जांच शुरू कर दी है।