नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सेमरिया में तालाब के पास अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जप्त किया है। बताया गया कि बगैर नम्बर के एक नीले रंग का ट्रैक्टर रेत चोरी कर भाग रहा था, जहां मुखबिरों से सूचना के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा सेमरिया तालाब के पास ट्रैक्टर को अवैध रेत से लोड ट्राली सहित जप्त किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि दो दिन में तीसरे ट्रैक्टर पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 46/22 रामदीन कोल, अभिषेक सिंह गहरवार के ऊपर 379, 34 व खनिज अधिनियम 4/21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।