नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिए समाज का हर वर्ग नि:स्वार्थ भावना से अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी कडी में नेहरू युवा केंद्र युवा केंद्र भारत सरकार मंत्रालय की कोरोना वालेन्टियर प्रेरणा तिवारी इस कोविड काल में बुजुर्गो, युवाओ एवं बच्चों को योगा कराकर उन्हें स्वस्थ्य रहने की समझाईश दे रही हैं। कोरोना वालेन्टियर प्रेरणा तिवारी ने आम जनों से अपील की है कि वे योग करना पौराणिक काल से परंपरा रही है। योग करने से शारीरिक और मानसिक उपचार मे अधिक लाभ दायक होता है। वहीं दूसरी ओर रोगों से लडनें में सहायता प्राप्त होती है। उन्होने कहा कि प्रतिदिन योग करके अपने आप को निरोग रख सकते है। मानव योग करके स्वयं निरोग रहेगा, तो समाज भी निरोग रहेगा।