नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के बीरसिंहपुर पाली अंतर्गत मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में शॉर्ट सर्किट के बाद मजदूरों के झुलसने के मामले में पुलिस द्वारा सुपरवाइजर, साइड इंचार्ज सहित कंपनी पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि 12 सितंबर को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में निजी कंपनी द्वारा कराए जा रहे कार्य में शॉर्ट सर्किट से 3 मजदूर बुरी तरह झुलसकर घायल हो गए थे। जिसके बाद दो मजदूरों को शहडोल रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उक्त मामले में निजी कंपनी के साइड इंचार्ज सुपरवाइजर और कंपनी पर मामला दर्ज किया है। पाली पुलिस ने सुपरवाइजर उमेश सिंह, प्रभात मिश्रा साइड इंचार्ज और एकेए लाजिस्टिक कंपनी पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त किया रोष! :
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में मजदूरों के झुलसने की खबर के बाद जनप्रतिनिधियों में निजी कंपनी के प्रति रोष उमड़ पड़ा। जिसके बाद इस तरह के लापरवाही को लेकर जिला पंचायत सदस्य बेला सैय्याम और अर्जुन सिंह सैय्याम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिए ज्ञापन भी सौंपा था। पाली पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।