सम्पूर्ण देश मे कोरोना ने अत्यंत विकराल रूप ले रखा है ।सीधी जिले की बात करें तो यहाँ के हालात भी काफी नाजुक बनी हुए हैं ।स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है जिसके नमूने विगत दिनों कुछ शोसल मीडिया में आई वीडियो ने खुलासा भी किया है ।
टीकाकरण अपनी गति से चालू है किंतु मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार देखने को नही मिल पा रहा ।सबसे बड़े कोरोना योद्धा डाक्टर और नर्स भी परेशान हैं कुछ अपनी आदतों से कुछ प्रशानिक रवैये से ।
ऐसी स्थिति में आखिर आम आदमी क्या करे। ? क्या जनता को सम्हालने का मौका दिए बगैर 7 दिवस या 10 दिवस की ताला बंदी ही एकमात्र हल हैजबकी इसके पहले से 10 दिवस पूर्व से ही ताला बंद किया हुआ है ।अचानक से लिये गए निर्णय जनता की भलाई के लिए ही हैं परंतु 11 मई को दोबारा से अगर ताला बन्दी खोली गई।उस दौरान क्या नजारा होगा??????
और अगर नही खोली गई ताला बन्दी आगे बढ़ाई गई तो क्या होगा ।
जनता में आक्रोश की स्थिति न निर्मित हो इस कार्य मे पुलिस प्रशासन सक्षम है लेकिन ऐसी नौबत ही न आये तो सही होगा।
खैर हम नीचे एक लिंक दे रहे हैं जिसमे इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सलाहकार डॉ अशोक ने भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमे वो बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने इस भयावह बीमारी पर काबू पाया है और किस विधि से ।उनका यह वीडियो भारतीय जन मानस को देखना ही चहिये ।
भारत मे जिस प्रकार मौके को अवसर बना कर विभिन्न जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वाले बिजनेसमैन को सबक सिखाना चाहिए और कैसे जनता बिना डरे अपने डॉक्टर की सलाह से बहुत ही सस्ते में इस भयावह बीमारी से बच सकती है बताया है ।
डॉ अशोक कहते हैं कि जिस प्रकार रेमदेसीवीर नामक दवाई के लिए लोग भटक रहे हैं और इस दवाई को कारगर बता कर प्रचारित किया जा रहा है यह गलत है ।डॉ अशोक ने बताया कि हमे सिर्फ अपनी बीमारी को पहचानने की जरूरत है कब शुरू हुई इसके लक्षण पहचानने की जरूरत है 6वे दिन तक अगर बुखार है तो मेट्रोल नामक स्टेरॉयड की सहीमात्रा डॉक्टर की सलाह से लेने पर मरीज की जान को बचाया जा सकता है। आइए लिंक ओपन कर देखें क्या कहते हैं डॉक्टरअशोक
https://m.facebook.com/groups/645901292204999/permalink/3764085387053225/