नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप पुलिया के नीचे युवक का शव मिला है। आसपास के लोगों के द्वारा शव को देखते ही जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई जांच में पता चला कि युवक 31 वर्षीय पौनिया निवासी सुरेंद्र पिता बहादुर सिंह है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत भी कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी, लिहाजा पुलिस जांच में जुटी हुई है।