नेशनल फ्रंटियर ब्यूरो
उमरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शुरू किए गए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को पहले चरण में कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने हेतु विश्व का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान आज उमरिया जिला में भी प्रारंभ हुआ। जिला चिकित्सालय उमरिया में विगत 22 वर्षो से स्वच्छता मित्र के रूप में अपनी सेवाएं देने वाली लक्ष्मी बाई उमरिया जिले की प्रथम लाभार्थी बनी। एएनएम सरोज शर्मा द्वारा उन्हें प्रथम डोज का टीका लगाया गया। स्वच्छता मित्र लक्ष्मी बाई कोरोना टीकाकरण की प्रथम लाभार्थी बननें से अत्यंत प्रसन्न थी, उन्होने कहा कि यह उनके सेवा का प्रति फल है। स्वच्छता मित्र लक्ष्मी बाई ने कहा कि उनके पति सुंदरलाल, बेटा कुलदीप के साथ ही बेटी वंदना भी जिला चिकित्सालय में जन सेवाएं दे रहे है, कोरोना काल में बिना किसी डर भय के उन्होंने अपनी सेवाएं दी है। वे सेवा काल के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का पालन करती रही हैं। कोविड वैक्सिनेशन का पहला डोज लक्ष्मी को लगने के बाद उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन आगे भी करती रहेंगी।
नहीं दिखे बुरे लक्षण :
उमरिया में कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके के साथ महामारी को मात देने के लिए आज वैक्सिनेशन का पहला डोज स्वच्छता मित्र लक्ष्मी बाई को दिया गया। मिली जानकारी अनुसार टीके के बाद उन्हें डॉक्टरों के निगरानी में रखा गया जहां उनके शरीर मे किसी तरह के कोई बुरे लक्षण नहीं दिखे वे स्वास्थ्य दिखाई पड़ीं।
अपनी बारी का करें इंतजार :
लक्ष्मी बाई ने जिलावासियों से अपील की है कि टीकाकरण के लिए वे अपनी बारी का इंतजार करें। शासन द्वारा सभी को नि:शुल्क टीका लगाया जाने की सुविधा दी जा रही है, अफवाह या भ्रामक जानकारियो से बचने साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर अपने परिवार, समाज, जिला तथा देश को सुरक्षित रखने का संदेश दिया है। टीकाकरण के लिए जिले के प्रथम नागरिक के रूप में चयन किए जाने पर उन्होने हर्ष व्यक्त किया।
इस कोरोना वारियर्स को मिला अवसर :
जिला चिकित्सालय उमरिया में एएनएम के पद पर पदस्थ सरोज शर्मा विगत 33 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रही है, उन्होने कहा कि सामान्य रूप से तो उन्हें सेवा का अवसर रोज मिलता है किंतु देश व्यापी टीकाकरण के अवसर पर उमरिया जिले में प्रथम टीका लगाने का जो अवसर आज उपलब्ध कराया गया है यह उनके तथा उनके परिवार के लिए एक उपलब्धि है। सरोज शर्मा ने बताया कि वैक्सीन टीकाकरण का मुझे विधिवत प्रशिक्षण दिया गया था। कोरोनाकाल मे सरोज शर्मा ने बतौर कोरोना वॉरियर्स कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपनी सेवाएं निश्चित रूप से दी है।
इनकी उपस्थिति में शुरू हुआ टीका अभियान :
जिले में शनिवार को 10:30 बजे जिला चिकित्सालय में कोरोना टीकाकरण का कार्य राज्य शासन द्वारा जारी गाईड लाईन एवं प्रोटोकाल के साथ प्रारंभ हुआ। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने टीकाकरण स्थल पर उपस्थित रहकर पूरी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। टीकाकरण के लिए टीका रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण कराने हेतु आने वाले लोगों के प्रवेश के दौरान उनकी पहचान की व्यवस्था, सेनेटाईजेशन की व्यवस्था, टीकाकरण स्थल, निगरानी कक्ष तथा वेटिंग एवं आब्जर्वेशन कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित की।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन बी के प्रजापति, जिला टीकाकरण अधिकारी डा सी पी शाक्य, आर एम ओ डा संदीप सिंह, डा सुनील गुप्ता सहित जिला चिकित्सालय के डॉक्टर व एएनएम(नर्स)उपस्थित रहे।