राजस्व विभाग में जमीन संबंधी हेराफेरी का मामला आए दिन सुनने को मिलता ही रहता है जहां जमीनी संबंधी हेरा फेरी के कई मामले सामने आ चुके हैं ।
वही धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अपना कार्य बड़ी ही चतुराई से कर जाते हैं और कई बार तो वह अपनी सांठगांठ के कारण बच तो जाते हैं परंतु अपने फसने का सबूत कहीं न कहीं छोड़ जाते हैं मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला सीधी जिले से सामने आया है जहां रजिस्ट्री लेखक एवं उप पंजीयक सहित मुख्य आरोपी पर मामला पंजीबद्ध कर प्रमुख आरोपी की गिरफ्तारी भी पुलिस के द्वारा कर ली गई है।
शेष आरोपी फरार बताए जा रहे हैं परंतु पुलिस को आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है।
सीधी दक्षिणी करौदिया निवासी अर्चना तिवारी पति पवन तिवारी उम्र 41 साल ने एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया है कि आरोपी हरीलाल साहू पिता जमुना प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष निवासी महाराजपुर ने हमारे साथ धोखाधड़ी कर पैसे ले लिए हैं ।
पीड़ित के द्वारा बताया गया कि बीते 5 फरवरी को आरोपी हरीलाल साहू से मैंने जमीन खरीदी थी ,पैसा प्राप्त करने के बाद हरिलाल साहू के द्वारा उसी जमीन को 1 सप्ताह के भीतर 11 फरवरी को उक्त जमीन को फिर से रजिस्ट्री लेखक एवं उप पंजीयक से साठगांठ करके दूसरे व्यक्तियों को बेच दिया है।
ये बात सामने आते ही पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला सामने आते ही पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को जांच सौंपी गई। जांच के दौरान सामने आया कि यह पूरा कृत रजिस्ट्री लेखक एवं उप पंजीयक की मिलीभगत से चल रहा था।
जहां कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी रजिस्ट्री लेखक एवं उप पंजीयक तथा भू स्वामी हरी लाल साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी हरिलाल को गिरफ्तार कर लिया है ।
शेष आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।