नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदवार गांव में 3 माह से एक अज्ञात व्यक्ति घूम रहा था, जिसे उमरिया पुलिस ने उसके घर पहुंचाया। तक़रीबन तीन माह से उमरिया जिले में घूम रहे मानसिक तौर से विक्षिप्त व्यक्ति की जानकारी बीते दिन शुक्रवार थाना कोतवाली को लगी, जिसके बारे में पुलिस ने पहले स्थानीय स्तर पर पतासाजी की, जो चंदवार गांव का नहीं हैं। वहीं उक्त व्यक्ति की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। जानकारी लगने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर से उक्त व्यक्ति की पता तलाश कर थाना लाया गया। पतासाजी के बाद अज्ञात व्यक्ति की पहचान ललन कुमार राम पिता धनवान राम निवासी बिलरियागंज जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों के ठिकाने की तलाश कर परिजनों को सूचित किया गया। परिवार से सम्पर्क के दौरान मालूम पड़ा कि ललन कुमार तीन माह से घर से लापता थे, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से उनका ईलाज चल रहा है। वहीं आज शनिवार को पुलिस द्वारा उक्त तीन माह से लापता व्यक्ति ललन कुमार राम को उसके भाई हरिलाल राम को सौंपा। कोतवाली थाना नगर निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मरावी सहित उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक बृजेश सिंह व प्रधान आरक्षक प्रवेश कुमार की कड़ी मसक्कत से तीन माह से भटके हुए व्यक्ति को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।