नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। मुख्यालय में उस समय सनसनी मच गई, जब चौपाटी के पास अज्ञात युवक की लाश मिली। लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया, और तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, और जांच में जुट गए। बताया गया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, आसपास के स्थानों पर फोटो के माध्यम से शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। वही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी अनुसार युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव को दफन कर दिया गया।