रामपुर नैकिन
: सीधी जिले के पिपराव चौकी अंतर्गत ग्राम खरहना में कई घरों में चोर जमा पूंजी लेकर रफूचक्कर हो गए। केशव तिवारी जी द्वारा बताया गया कि हमारे घर से मंगलसूत्र, सिक्का, बेदी, बेसर, हार और भी कई सामान 1500 रुपए रात के चोरों द्वारा चुरा ले गए।
वही विश्वकर्मा के घर से ₹30000 और गहने कीमत लगभग 70000 रुपए बीती रात चोर चुरा ले गए तथा श्याम बिहारी सिंह के यहां से सामान तो कुछ नहीं गया लेकिन चोर प्रयास किए थे और अन्य घरों में बल्ब निकाल ही पाए थे इतने में कुत्ता भोका तो चोर भाग गए वही सेन परिवार में टू व्हीलर गाड़ी का लॉक तोड़ रहे थे, तभी परिजन जान गए तो चोर वहा से भाग निकले।
बीते दिनों मझिगवां में कई घरों में चोरी हुई थीं, जिसकी रिपोर्ट पिपराव चौकी में दर्ज कराई गई है।