नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थानान्तगर्त ग्राम पोड़ी में एक नवजात शिशु मिला है। यह बच्चा पाली की दफाई निवासी महिला रमा बाई कोल को मिला है। बताया गया कि रमा बाई अपने पति के साथ मायके छादा कला से ससुराल पाली दफाई जा रही थी, जैसे ही रमा बाई रास्ते में पड़ने वाली जोहिला नदी के ऊपर पुल के पास पहुंची, उसे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। रमा बाई ने पति के साथ जा कर देखा, तो एक नवजात बच्चा जीवित अवस्था में किलकारी मारते हुए पड़ा रहा, जो तक़रीबन एक या दो दिन का रहा होगा। बच्चे के बाये हाथ (कुहनी के नीचे) नहीं है। अंदेशा जताया जा रहा है, कि बच्चे का पूरा हाथ विकसित नहीं हो पाने से लावारिश छोड़ दिया गया होगा। हालांकि रमा बाई बच्चे की किलकारी सुनी, तो उसकी ममता जाग उठी, जिसके बाद उसने बच्चे को नौरोजाबाद पुलिस को सौंप दिया है। फ़िलहाल नवजात शिशु पूरी तरह से ठीक है। वहीं नौरोजाबाद पुलिस ने नवजात शिशु लावारिस हालात में मिलने का मामला दर्ज करते हुए, नवजात शिशु को पाली स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। ताकि नवजात शिशु को डॉक्टरों की निगरानी में जिला चिकित्सालय में रखा जा सके।